अपने निजी डाटा को हैकर्स से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स | Secure Online Data Through These Tips | TechMoodly


अपने निजी डाटा को हैकर्स से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीक बता रहे हैं जिससे आप अपना ऑनलाइन मौजूद डाटा सुरक्षित रख सकते हैं


पिछले कुछ समय में कई ऐसी खबरें सामने आई हैं जो यूजर डाटा चोरी से संबंधित हैं। हैकर्स ने लोगों के अकाउंट्स में सेंधमारी कर उनकी निजी जानकारी चुराई हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि यूजर अपना डाटा किस तरह सुरक्षित रख सकते हैं जिससे हैकर आपकी जानकारी को एक्सेस ही न कर पाए। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीक बता रहे हैं जिससे आप अपना ऑनलाइन मौजूद डाटा सुरक्षित रख सकते हैं।

इस तरह अपने डाटा को रखें सुरक्षित:
1. सबसे पहले आपको यह पता लगाना होगा कि कहीं आपका डाटा लीक तो नहीं हुआ है। इसके लिए आप haveibeenpwned.com पर जा सकते हैं। अगर आपका कोई भी डाटा लीक हुआ होगा तो आपको यहां चेक कर पता चल जाएगा।
2. अगर आपको पता चलता है कि आपका डाटा लीक हुआ है तो आपको अपना पासवर्ड तुरंत बदलना होगा।
3. ध्यान रखें की अलग-अलग अकाउंट्स का पासवर्ड भी अलग होना चाहिए। एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल सभी अकाउंट्स में करना हानिकारक साबित हो सकता है। इससे यह संभावना ज्यादा बढ़ जाती है कि आपके अकाउंट्स में सेंधमारी हो सकती है।
4. पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें। अलग-अलग अकाउंट्स के पासवर्ड को मैनेज करने के लिए आप पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल कर सकेत हैं। इन्हें आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें Lastpass और 1Password शामिल हैं। यहां आपके पासवर्ड सुरक्षित रहते हैं। यहां आपको ऐसे पासवर्ड जनरेट करने की सलाह दी जाती है जिससे अकाउंट में सेंधमारी न की जा सके।
5. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिव करें। इससे अगर हैकर के पास आपके अकाउंट का पासवर्ड होगा भी तो भी वो आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा। इससे किसी भी अकाउंट को ओपन करने के लिए दो बार ऑथेंटिकेशन की जरुरत होती है।
6. एड ट्रैकिंग को भी ऑफ कर दें। इससे कई बार आपकी जानकारी बाहर साझा कर दी जाती है।
7. अगर आप पेड VPN लेते हैं तो आप अपने इंटरनेट ट्रैफिक और IP एड्रेस को थर्ड पार्टीज से छुपा सकते हैं। वहीं, अगर आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो यह VPN आपके डाटा को सुरक्षित रख सकता है। यह डाटा को एनक्रिप्ट कर देता है।

@Copyright 2019 Bigahi .| All Rights Reserved || Created By Bigahi Gaon ||