Google Maps के जरिए आप अपनी रियलटाइम लोकेशन को अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं | |
इस तरह शेयर करें अपनी रियलटाइम लोकेशन:
- इसके लिए आपको iOS या एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर Google Maps को ओपन करें।
- इसके बाद ब्लू डॉट्स पर टैप करें। इसके बाद मेन्यू में शेयर लोकेशन सेलेक्ट करें।
- आप लोकेशन अपने मुताबिक कितनी भी देर के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं। कुछ समय के लिए लोकेशन शेयर करनी है तो आप 1 घंटा सेलेक्ट कर सकते हैं। प्लस और माइनस बटन पर टैप कर शेयरिंग टाइम बढ़ा भी सकते हैं।
- एंड्रॉइड स्मार्टफोन में जिस भी व्यक्ति को आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं उसे सजेस्टेड कॉन्टैक्टस (Suggested Contacts) को चुनें।
- आप लोकेशन को गूगल के जरिए और मैसेज के जरिए भेज सकते हैं।
- iOS पर लोकेशन शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले Select People ऑप्शन पर टैप करना होगा। यहां से आप जिसे भी लोकेशन भेजना चाहते हैं उसे भेज सकते हैं।
- यहां से आप प्राइवेट मैसेज भी सकते हैं। वहीं, More पर जाकर आप अन्य सोर्सेज से भी लोकेशन सेंड कर सकते हैं।
- अगर आप मैप्स के जरिए लोकेशन भेजते हैं तो जिसे लोकेशन भेजी है उसके मेल पर एक नोटिफिकेशन आएगी। उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कर वो आपकी लोकेशन देख पाएगा।
- अगर आप किसी के नंबर पर मैसेज के जरिए लोकेशन भेजना चाहते हैं तो आपको उसका नंबर सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद एक पॉप-अप आएगा जिसपर टैप करना होगा। अब आप मैसेज ऐप पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे।