एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप WhatsApp Status को सेव कर सकते हैं। यहां हम आपको इसी ट्रिक के बारे में बताएंगे
WhatsApp Status फीचर को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फीचर में वीडियो, फोटोज, समेत लीक्स आदि शेयर किए जा सकते हैं। अगर आपको अपने किसी दोस्त का WhatsApp Status अच्छा लगे और आप उसे अपने पास सेव करना चाहें तो कैसे करेंगे? जाहिर है कि आप कहेंगे कि स्क्रीनशॉट लेकर। लेकिन स्क्रीनशॉट लेकर आपको उसमें से कई चीजें जैसे नाम आदि को क्रॉप करना पड़ता है। हालांकि, एक और ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप WhatsApp Status को सेव कर सकते हैं। यहां हम आपको इसी ट्रिक के बारे में बताएंगे।
|
बिना थर्ड पार्टी ऐप के इस तरह डाउनलोड करें WhatsApp Status:
जिस भी WhatsApp Status को हम देखते हैं WhatsApp उसे डाउनलोड कर लेता है। कई लोगों को इसके बार में पता नहीं होता है। अगर आप इन्हें देखना चाहते हैं तो फाइल मैनेजर में जाकर देख सकते हैं।
इस तरह डाउनलोड करें WhatsApp Status:
|