How to Format Any USB Drive? | कोई भी पेन ड्राइव कैसे format करे । TechMoodly

How to Format Any USB Drive?
सभी टेक्नोलॉजिकल प्लस पॉइंट्स के बाद भी USB ड्राइव्स के साथ एक परेशानी का सामना जरूर करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है की USB ड्राइव विंडोज कंप्यूटर पर फॉर्मेट नहीं हो पाती।


USB Driveअधिक डाटा को स्टोर करने या उसे कैरी करने का सबसे पोर्टेबल माध्यम है। आजकल 128GB से लेकर इतनी स्टोरेज में USB ड्राइव आती हैं, जिसमें आपका काफी डाटा स्टोर हो सकता है। इसी के सतह हार्ड-डिस्क की तुलना में ये किफायती भी पड़ती हैं। इतनी छोटी सी स्टिक से आपके काई बड़े काम पूरे हो जाते हैं।
सभी टेक्नोलॉजिकल प्लस पॉइंट्स के बाद भी USB Drives के साथ एक परेशानी का सामना जरूर करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है की USB Drive विंडोज कंप्यूटर पर Format नहीं हो पाती। चूंकि यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है तो हो सकता है की डिवाइस Corrupt हो गई हो या उसमे कुछ खराबी हो। अगर आपको भी ऐसी कोई परेशानी आ रही है, तो कुछ ऐसे तरीकें हैं जिससे इसका निदान निकाला जा सकता है।
पहला तरीका: Comand Prompt की मदद से :
अगर आपके लिए पहला तरीका काम नहीं करता, तो ड्राइव को फॉर्मेट करने के लिए Command Prompt (CMD) की मदद ली जा सकती है।
  • पेन ड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और ध्यान रहे की उस समय कंप्यूटर से कनेक्टेड बाकी सभी USB Drive हटा दें
  • Start Menu ओपन कर के CMD टाइप करें
  • उस पर राइट क्लिक करें और Administrative Rights के साथ उसे Run करें
  • इसके बाद ‘diskpart' टाइप कर के एंटर दबाएं
  • इसके बाद कंप्यूटर से कनेक्टेड सभी डिवाइसेज की लिस्ट आ जाएगी। USB ड्राइव का नंबर नोट कर लें
  • अब ‘select disk disk_(number) टाइप कर के Enter दबाएं
  • इसके बाद ‘Clean’ टाइप करने और अपनी डिवाइस को Format करने के लिए Enter दबाएं


दूसरा तरीका: Errors के लिए ड्राइव को स्कैन करें :
विंडोज के साथ किसी भी ड्राइव को Error के लिए चेक करने का बिल्ट-इन फीचर आता है। यह फीचर डिस्क के बैड सेक्टर्स के साथ अन्य Errors को ढूंढ कर उसे अपने-आप फिक्स करने की कोशिश करता है।
  • My Computer या This PC को Open करें
  • USB ड्राइव पर Right-Click करें और Properties के Options को चुनें
  • Properties पेज के टॉप से Tools टैब पर Click करें
  • Check Now के Options पर क्लिक करें
  • इसके बाद, ‘Automatically fix file system errors’और ‘Scan for an attempt recovery for bad sectors' के Options का चुनाव करें
  • Process को शुरू करने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें
  • प्रोसेस खत्म होने का इंतेजार करें
  • प्रोसेस खत्म होने के बाद, अपनी डिवाइस को फॉर्मेट करने की कोशिश करें

@Copyright 2019 Bigahi .| All Rights Reserved || Created By Bigahi Gaon ||